बुधवार, 29 जून 2011

पीलिया फैलाते दुश्मन

गोरखपुर में पानी के पाउच की अवैध फैक्ट्री पकड़ी गई
गोरखपुर में पीलिया फ़ैलाने वाले दुसमन भी रहते है . मिलावट के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 28 जून 2011  को प्रशासन की ओर से  नगर मजिस्ट्रेट जेपी सिंह ने खुर्रमपुर मोहल्ले में ग्लोबल ट्रेडर्स नाम की पानी पाउच अवैध फैक्ट्री पकड़ी,इसका कोई लाइसेंस नहीं था। यहाँ के पौउच का पानी भारतीय मानक ब्यूरो के मानक पर खरा नहीं था । मालिक द्वारा अवैध तरीके से पाउच में पानी भर कर वर्षो से जनसामान्य के सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। नगर मजिस्ट्रेट के साथ पहुंचे खाद्य निरीक्षकों ने पानी के दो नमूने लेने के साथ पन्द्रह बोरी पानी भरा पाउच जब्त कर लिया। साथ ही मशीन को सील कर दिया। इसी क्रम में खाद्य निरीक्षकों की टीम ने इण्डस्टि्रयल एरिया लच्छीपुर में स्थित हाली डे आइसक्रीम की फैक्ट्री पर छापा मारा, जहां मिलावट की आशंका में आइसक्रीम व आइसकैण्डी के दो नमूने लिए गए। नमूनों को जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजा जाएगा, जहां से रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई सुनिश्चत की जाएगी। टीम में खाद्य निरीक्षक शिव कुमार मिश्र, इन्द्र रतन यादव, चन्द्रभानू, जय प्रकाश, अमरदेव कुशवाहा आदि शामिल रहे।
कैसे फैलता है पीलिया 
पीलिया मुखयतः जल जनित बीमारी है . ख़राब खान -पान या प्रदूषित  पानी के सेवन से पीलिया होता है .
रोग के लछन ; आख व नाखून पीले होना . बुखार रहना .भूख नहीं लगना.पेशाब पिला होना .थकन व कमजोरी .
वचाव के इंतजाम ; पानी स्वच्छ व उबाल केर पिए .साफ -सफाई पैर ध्यान दे .ताज़ा व गरम भोजन करे .गरिस्ट खाना न खाए .



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपन विचार लिखी..

हम अपनी ब्लॉग पर राउर स्वागत करतानी | अगर रउरो की मन में अइसन कुछ बा जवन दुनिया के सामने लावल चाहतानी तअ आपन लेख और फोटो हमें nddehati@gmail.com पर मेल करी| धन्वाद! एन. डी. देहाती

अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद