गोरखपुर के इमानदार कहे जाने वाले आईजी विजय कुमार अपने बेईमान सिपाहिओं को कब ठीक करेंगे. महिलाओं ने गोरखपुर के खोराबार पुलिस और कच्ची शराब के कारोबारियों के बीच हुई साठगांठ की पोल खोलकर रख दिया .पुलिस वसूली में लगी रही तो पहली अगस्त को महिलाओं ने कच्ची के कारोबारियों को पस्त कर दिया . महिलाओं द्वारा की गई कार्रवाई में 5 कुंतल महुआ लहन नष्ट किया गया जबकि 1000 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। आबकारी के लोग का साडी पहिन ले .अपाची सिपाही केवल मुद्रा बिमोचन में लगे है . औरतो की बहादुरी सून आईजी ने थानेदार को फटकार लगाई तो उन्होंने एक कारोबारी को गिरफ्तार किया। जंगल सिकरी गांव की श्रीमती सुभावती देवी, श्रीमती इंद्रावती, श्रीमती मीना, श्रीमती सोनारी, श्रीमती चंद्रावती, श्रीमती नर्मदा, श्रीमती रेशमी देवी, श्रीमती गेंदा, श्रीमती राजपति समेत सैकड़ों महिलाओं ने आज सुबह फुर्सतपुर चौराहा स्थित कच्ची शराब के कारोबारियों राजाराम निषाद, उसकी पत्नी, कोइल व उसकी पत्नी, सदाबृक्ष उर्फ कोइल पुत्र हरिद्वार के कच्ची शराब के अड्डों पर छापेमारी की। महिलाओं ने 1000 लीटर कच्ची शराब बरामद की। महिलाओं ने खोराबार पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी शुरु की। इतना ही नहीं महिलाओं ने इसकी जानकारी आईजी रेंज विजय कुमार को दी। आईजी की फटकार पर मौके पर पहुंचे थानेदार विनय कुमार पाठक ने लहान को नस्ट कराया |
अब आप बताईये गोरखपुर की पुलिस को चूड़ी पहन कर घर में बैठ जाना चाहिए की नहीं ? आबकारी के लोगो को साडी पहन लेना चाहिए की नहीं ? और महिलाओं में ऐसे ही जागरूकता रही तो पुलिस की शह पर चल रहा कच्ची शराब का कारोबार बंद हो जायेगा की नहीं ?
शराबी के लिए
जवाब देंहटाएंहर रात
आखिरी रात होती है.
शराबी की सुबह
हर रोज
एक नयी सुबह.
कहीं भी पी जा सकती है शराब
जवाब देंहटाएंखेतों में खलिहानों मे
क्षछार में या उपांत में
छत पर या सीढियों के झुटपुटे में
रेल के डिब्बे में
या फिर किसी लैंपपोस्ट की
झरती हुई रोशनी में
कहीं भी पी जा सकती है शराब.
daruu hi nahi paisa mele to desh bech de pulish.
जवाब देंहटाएंgali-gali sarkar ne sharab ki dukan kholwa di hai fir bhi kachchi bikati hai.
जवाब देंहटाएंman liya sarkar ki pulis hamari bikati hai.